Kanohar Lal Krishan Sahai Inter College कनोहर लाल कृष्ण सहाय इंटर कॉलेज (माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ० प्र० द्वारा " ए " ग्रेड प्राप्त विद्यालय )

College Campus & Infrastructure

विद्यालय परिसर-मेरठ शहर के मध्य में दिल्ली रोड पर रेलवे चैराहे के समीप स्थित विद्यालय परिसर में सुन्दर बगीचों और पुष्प की वाटिकाओं से बना मनोरम परिवेश अध्ययन-अध्यापन को सहज और प्रभावी बनाये हुए है। शुद्ध पेयजल हेतु परिसर में ट्यूबवेल,वाटर कुलर एवं पाँच हैण्डपम्प तथा बिजली की समस्या के समाधान हेतु एक ध्वनि रहित जनरेटर की भी व्यवस्था है। विद्यालय परिसर में ही छात्रों के लिये विशाल प्रार्थना स्थल एवं क्रीड़ा स्थल हैं। विद्यालय में जल संरक्षण हेतु वाटर हार्वेस्टिंग भी है।


विद्यालय भवन-विद्यालय का एक भव्य, आकर्षक व विशाल भवन है, जिसमें अध्ययन व अध्यापन हेतू 30 बड़े-बड़े कक्ष, सभी उपकरणों से सुसज्जित भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व कम्प्यूटर के अतिरिक्त हाईस्कूल के छात्रों हेतु विज्ञान प्रयोगशाला, प्रधानाचार्य-कक्ष, लिपिक-कक्ष, अध्यापक-कक्ष, कला-कक्ष, एन.सी.सी., स्काउट एवं क्रीड़ा विभागों के अलग-अलग कक्ष स्थापित हैं।